जिला कांगड़ा की PWD फतेहपुर डिवीजन में ठेकेदारों द्वारा ठेके देने व पेमेंट करने में राजनीतिक दखलंदाजी पर ठेकेदारों में रोष है। स्वराज सत्याग्रह पार्टी के नेता अशोक कुमार सोमल ने बताया कि " 6 जुलाई को हम PWD के ठेकेदारों से मिले जिन्होंने कहा कि फतेहपुर PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उन्हें किए हुए काम के पैसे नहीं दे रहे हैं ठेके भी अपने ही चहेतों को दिए जा रहे हैं" ।
आपको बता दें कि दिन प्रतिदिन फतेहपुर विधानसभा में ठेकेदारों के बीच असंतोष बढ़ रहा है और इसी के साथ काफी रोष भी है। ठेकेदारों का आरोप है कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजनीतिक दबाब के चलते काम कर रहा है तथा किये हुए काम भी बिल पास नही किये जा रहे हैं।