सिरमौर में एक हजार युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका, 50 से अधिक कंपनियां देंगी जाॅब

Editor
0

सिरमौर जिला के पढे लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में 29 जुलाई 2022 को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 से अधिक नामचीन कंपनियां भाग लेगी। इस मेले में लगभग 1000 युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई नाहन के प्रांगण में स्थित सिटी लाइवलीहुड सेंटर में होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बतायाकि जिला सिरमौर की बड़ी कंपनियां जिनमें सन फार्मा, बीईफार्मा, मैनकाइंड, एएनएफ लाइएफ साइंस, वर्धमान व मैसर्स यूनाइटेड बिस्किट कंपनियां भाग लेगी। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इस मेले में अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के अनुसार 10500 से लेकर 60,000 प्रतिमाह तक वेतन तय होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में आठवीं, दसवी, 12वीं, बीटेक, बीएससी, एमएससी, आईटीआई, बी फार्मा, एम फार्मा व डिप्लोमा होल्डर युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top