मनकोटिया ने कहा सैनिक की जगह अग्निवीर भर्ती करने के उपरान्त, अब भाजपा द्वारा चिंतपूर्णी, ऊना जिला में मनाए जा रहे 26 जुलाई कारगिल दिवस के आमंत्रण पत्र पर "भारतीय जनता पार्टी के सैनिक" लिखकर सैनिकों को अपमानित किया है, जिसे सैनिक व भूतपूर्व सैनिक सहन नहीं करेंगे क्योंकि सैनिक, भारत के सैनिक हैं न कि भारतीय जनता पार्टी के। और न ही सैनिक किसी पार्टी या संगठन की बपौती या गुलाम हैं।भारत का अस्तित्व व मान-सम्मान, इज्जत, शौर्य, स्वतंत्रता, साख बचाने के लिए भारतीय सैनिकों ने बड़ी-बड़ी लड़ाईयां लड़ी, युद्ध किए और शहीद हुए उस समय तो भारतीय जनता पार्टी पैदा भी नहीं हुई थी।
भाजपा ने "भारतीय जनता के सैनिक लिखकर घोर पाप और सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों को बेईज्जत किया है, अपमानित किया है। सैनिकों के बलिदान और देशभक्ति पर डब्बा लगाया है, जिसे हिमाचल वीरभुमि के सैनिक व भूतपूर्व सैनिक कभी माफ नहीं करेंगे।