प्रदेश मे विधानसभा चुनावों की आहट आते ही अब चुनाव लड़ने बाले चाहवानों ने अपनी अपनी विधानसभा में डेरा डालना शुरु कर दिया है। आगामी चुनावों को देखते हुए जंहा प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपनी अपनी विधानसभाओं में किसी न किसी बहाने से जनता से सम्पर्क साधना शुरु कर दिया है। वहीं विधानसभा फतेहपुर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पुर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार अगामी विधानसभा की तैयारियों मे जुट गये है । पिछले दिन परमार ने उम्मीद से ज्याद युवा शक्ति के साथ तलाडा़ में बाईक रैली निकाल व एक जनसभा कर अपने लिए समर्थन जुटाया तो वहीं आज फतेहपुर का गढ़ माने जाने रैहन कस्वा में रैली निकाल व छत्र में जनसभा कर अपने लिए समर्थन मांगा। कार्यक्रम मे जंहा भारी युवा शक्ति देखी गयी तो वहीं महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । गौर रहे कि अभी हाल ही में परमार ने यह साफ साफ कह दिया की "उनकी तैयारी है हम चुनाव लडेगें।" और परमार लगातार जनता के बीच जा रहे है व अपना पक्ष मजबूत कर रहे है उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों मे जो फतेहपुर का विकास हुआ है वह भाजपा की देन है मुख्यमंत्री की देन है हमने सरकार से अपने लिए कुछ नही मांगां जो भी मांगा जनता के लिए मांगा और जनता की मांगो को पुरा करने में लगे रहे उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते है कि परमार फतेहपुर का बेटा नही है पर पिछले चार सालो मे जनता के बीच रह कर साबित करके दिखा दिया कि मैं फतेहपुर का बेटा नही सेवक हुं। आज राजा का तलाब व रें की उपतहसील एक प्रत्यक्ष परिणाम है फतेहपुर में इस तरह के विकास में हमारा, प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का विशेष योगदान रहा है ।