Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बेटा पैदा करने के लिए पति ने तांत्रिक के कहने पर पत्नी के कपड़े उतारकर सबके सामने करवाया स्नान

महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला को नग्न कर सबके सामने नहाने पर मजबूर किया गया. ये ज्यादती महिला के पति और ससुराल वालों ने एक तांत्रिक के कहने पर की. तांत्रिक ने महिला के परिवारवालों से कहा था कि ऐसा करने से महिला को बेटा पैदा होगा. महिला ने तांत्रिक, पति और सास-ससुर के खिलाफ 21 अगस्त को केस दर्ज करवाया, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला का पति पेशे से बिजनेसमैन है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति और सास-ससुर अक्सर बच्चे को लेकर उसे ताने मारते थे. बेटा पैदा करने का दबाव उस पर बनाया जा रहा था. आरोप है कि साल 2013 से ही ससुराल वाले पीड़िता को दहेज के लिए भी प्रताड़ित कर रहे थे. महिला का कहना है कि ससुराल वाले जादू-टोने पर यकीन करते थे, इस वजह से उससे अलग-अलग तरह के टोटके करवाए जाते थे।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला के ससुराल वाले कोल्हापुर के मौलाना बाबा जमादार नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में आए. इस तांत्रिक ने दावा किया कि महिला पर किसी ने काला जादू किया है. उसने कहा कि अगर महिला महाराष्ट्र के रायगड जिले के एक झरने पर नग्न होकर सबके सामने नहाएगी तो उसको बेटा पैदा होगा. इसके बाद पति और सास-ससुर ने पीड़िता पर इसका दबाव डाला और उसे झरने पर नहाना पड़ा।महिला ने पुणे के भारतीय विद्यापीठ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 498A (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा क्रूरता),  323( किसी को चोट पहुंचाना), 420(धोखाधड़ी), 504 (किसी व्यक्ति को उकसाने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना ), 406(विश्वास का आपराधिक हनन) और अंधश्रद्धा उन्मूलन कानून की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad