बिजली मीटर काटने के नाम पर आए मैसेज पर रिप्लाई करना पालमपुर से संबंधित व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मैसेज रिप्लाई करने पर व्यक्ति के बैंक अकाऊंट से 3.80 लाख रुपए निकाल लिए गए। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर साइबर सैल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपभोक्ता को राशि वापस दिलवा दी है। जानकारी के अनुसार पालमपुर क्षेत्र संबंधित एक व्यक्ति को मोबाइल फोन पर बिजली के मीटर को काटने का मैसेज आया था जिस पर व्यक्ति ने संबंधित लिंक पर अपनी डिटेल भर दी। इसके बाद पहले व्यक्ति के बैंक खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए तथा दूसरी बार 1 लाख 99 हजार रुपए कट गए। बैंक खाते से अचानक इतनी राशि निकलने पर बैंक ने भी व्यक्ति से संपर्क किया तथा अनधिकृत रूप से निकली राशि बारे जानकारी दी, जिस पर उपभोक्ता ने भी इसकी सूचना साइबर सैल को दी। कार्रवाई करते हुए साइबर सैल ने निकली हुई राशि को वापस खाते में डलवा दिया है। डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।