कांगड़ा जिला की जवाली विधानसभा क्षेत्र बीजेपी नेता संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria) द्वारा सीएम जयराम ठाकुर के स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को रात के अंधेरे में ना केवल फाड़ा गया है, बल्कि गुंडागर्दी का नंगा नाच भी हुआ है। आरोप ये है कि ये सारा काम बीजेपी के ही एक नेता के लोगों ने किया है। इस दौरान धक्का-मुक्की के साथ-साथ हवाई फायरिंग भी हुई है। याद रहे कि ये सब कुछ बीती रात को हुआ है। जबकि इस वक्त सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) जवाली के दौरे पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि संजय गुलेरिया के समर्थकों ने पोस्टर फाड़ने वालों के एक साथी को रंगे हाथों पकड़ा गया लेकिन उसके साथ आए बाकी लोग भाग गए। गुलेरिया समर्थकों का कहना है कि जब उन्होंने पोस्टर फाड़ने वालों का पीछा किया तो उक्त बीजेपी नेता के कुछ समर्थक आए और हवाई फायर करते हुए उनके साथियों के साथ धक्कामुक्की करने लगे।
इसके बाद वे लोग नारे लगाते हुए वहां से चले गए। गुलेरिया समर्थकों का कहना है कि उन्होंने सीएम जयराम के स्वागत में पोस्टर व बैनर लगाए थे लेकिन रात में असामाजिक तत्वों ने उसे फाड़ डाला जो राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है।