पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत पुलिस थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवाई गई थी कि किसी अनजान व्यक्ति/साईबर ठग के द्वारा उसके साथ 90,000/- रुपए की ठगी कर ली है।
उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक काँगड़ा, डॉ. खुशहाल शर्मा के मार्गदर्शन में साईबर सैल धर्मशाला की टीम ने शिकायतकर्ता को 90,000/- रूपये रिकवर करके वापिस दिलवा दिए हैं तथा साईबर सैल धर्मशाला व विशेष अन्वेषण दस्तों द्वारा अभी तक लाखों रूपये शिकायतकर्ताओं को वापिस दिलवा चुके हैं और कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक काँगड़ा द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि आजकल साईबर ठगों द्वारा लोगों से ठगी के लिये नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है जैसे नकली बिजली बिल बनाकर, नकली बैंक अधिकारी बनकर, टी बी रिचार्ज, नकली सोशल मीडिया अकाँउट बनाकर व अन्य कई तरीकों से आम जनता से लाखों की साईबर ठगी की जा रही है । आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इस प्रकार के साइबर ठगों के झांसे में ना आएं तथा साइबर ठगी होने पर तुरंत साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें।