माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 20 सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करेगी। माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के प्रदेश प्रभारी तपन सेन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। राज्य की 17 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने को प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। माकपा राज्य कमेटी से नाम तय होने के बाद केंद्रीय कमेटी के भेजे जाने हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा ने कुल 13 सीटों में चुनाव लड़ने को उम्मीदवार उतारे थे। सिर्फ ठियोग विधानसभा सीट में माकपा प्रत्याश के रूप में राकेश सिंघा ने चुनाव जीता था। पार्टी राज्य कमेटी सदस्य संजय चौहान ने कहा कि शिमला, कसुम्पटी, ठियोग, आनी, मनाली, करसोग, जुब्बल-कोटखाई, हमीरपुर, जोगिंद्रनगर, सराज, भरमौर, मनाली सहित कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में माकपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।