हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, सेना, पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी कर रहे हैं। पड्डल के आसपास रिहायशी इलाकों की बड़ी इमारतों की छतों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी तैनात रहेगी। पुलिस के 1600 और 200 के करीब होमगार्ड जवान सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। रैली के दौरान सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सभी भारी वाहन मंडी टाउन में प्रवेश नहीं करेंगे। आपातकालीन वाहन और एंबुलेंस पर पाबंदी नहीं होगी। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रैली के 4 घंटे पहले और 2 घंटे बाद तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की फ्लाइट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित की जा रही है।
पड्डल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में स्टेज के आसपास 150 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर शहर और इसके आसपास 5 ड्रोन कैमरों की सहायता से भी निगरानी रखी जाएगी।
रैली में स्मार्ट वॉच, बड़े बैग, हैंड बैग, लेडी पर्स, पैक बैग, गाड़ी की चाबी, फ्लैग रॉड, फूड आइटम, टोपी, छाता और छड़ी लाने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा पानी की बोतल भी साथ लाने में मनाही रहेगी।