आशीष शर्मा (प्रागपुर)
आज सुबह सोशल मीडिया पर प्रागपुर रेस्ट हाउस की कुछ फ़ोटो जो है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन फ़ोटो की है सच्चाई जानने का हमने प्रयास किया। आज सुबह जैसे ही टाइम्स ऑफ हिमाचल के स्वतंत्र पत्रकार पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस पहुँची तो पाया कि ये वायरल हो रहे फ़ोटो में सच्चाई नही है क्योंकि वहाँ पर किसी भी प्रकार की खाली बोतले नही थी ।। अब इन वायरल फ़ोटो में कितनी सत्यता है इस पर भी प्रश्न उठा गया है ?
अब यह फोटो रेस्ट हाउस की है इसकी प्रमाणिकता पर भी प्रश्न चिन्ह है ? फैक्ट चेक में यह भी पाया गया कि रेस्ट हाउस के कर्मचारी बिना परमिशन किसी को अंदर आने की अनुमति प्रदान नही करते है
स्थानीय निवासियों अंकु पटियाल ,हेमंत , चंदना देवी ,राहुल ,राजीब आदि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अक्सर कई बार किसी काम से रेस्ट हाउस में जाना हुआ तो कभी उन्होनें इस प्रकार की शराब की खाली बोतले तो कभी देखने को नही मिली। हो सकता है फ़ोटो एडिट करके सोशल मीडिया में डाली गई हो ?
बिना किसी परमिशन के किसी भी को रेस्ट हाउस प्रागपुर में जाने की अनुमति नही होती है। सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो में कितनी सत्यता है इसपर प्रश्नचिन्ह है :- अमित गुलेरिया सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रागपुर