चुनाव आते ही फतेहपुर में राजनीति एक बार फिर से गर्मा गयी है । एक बार फिर से फतेहपुर मे पोस्टरबाजी शुरु हो गयी है जंहा पिछली बार उपचुनावो मे टिकट आवंटन से पहले "कृपाल परमार चक्की पार" के पोस्टर फतेहपुर विधानसभा मे जगह जगह लगे थे । उसके पश्चात 2021 के उपचुनावो में भाजपा ने बलदेव ठाकुर को मैदान में उतारा था तब पुर्व मे रहे भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के फतेहपुर विधानसभा मे जगह जगह पोस्टर लगे थे जिसमे लिखा था "अबकी बार ज्वाली पार" फतेहपुर में तेरा क्या काम अबकी बार जवाली करबाएंगे आराम " । इस बार चुनाव आते व टिकट आवंटन से पूर्व ही पोस्टर बाजी फतेहपुर में फिर शुरु हो गयी है।
आज बीती रात फतेहपुर विधानसभा की कईं जगहो पर भाजपा के पुर्व में रहे प्रत्याशी एवं टिकट के दावेदार व भजापा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार के पोस्टर चिपका डाले हैं जिसमे कृपाल परमार की योगा करते हुए की फोटो लगी है व लिखा है "अपनी माटी अपना पूत नही चलेगा बाहरी दूत" व दुसरे पोस्टर पर लिखा है फतेहपुर की जनता करे पुकार कृपाल परमार चक्की पार हमेशा के लिऎ चक्की पार ।" कही न कही फतेहपुर भाजपा में टिकट के चाहवान व उनके समर्थक एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इस तरह है कि पोस्टर बाजी या सोशल मीडिया पर व्यानवाजी करते हुए नजर आते है। फतेहपुर में टिकट आवंटन को लेकर कहीं न कहीं फतेहपुर भाजपाईयों की आपसी लडा़ई फिर से भाजपा पार्टी के लिए मंहगी न पड़ जाए ।