विकास खंड चम्बा के ग्राम पंचायत पुखरी के गांव भंगड़ौथा की विभूति ठाकुर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी। विभूति की माता निर्मला ठाकुर स्वास्थ्य विभाग चम्बा में बतौर स्वास्थ्य शिक्षा कार्यरत हैं जबकि पिता कुलदीप ठाकुर कृषि विभाग चम्बा में बतौर अधीक्षक कार्यरत हैं। विभूति की माता ने बताया कि विभूति ने नवोदय विद्यालय सरोल चम्बा से अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि उसने बीएससी नर्सिंग कांगड़ा के कामाक्षी नर्सिंग कॉलेज से की। वर्तमान में विभूति एमएससी नर्सिंग (मानसिक स्वास्थ्य) की डिग्री द्रोणाचार्य नर्सिंग काॅलेज धर्मशाला से प्राप्त कर रही है। विभूति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। छात्रा ने अपने उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।