उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा गोलबां में आगामी 16 अक्टूबर को जय बाबा शिबोथान युबा क्लब द्बारा बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन करबाया जा रहा है जिसकी इंट्री फीस 1000 रु रखी गई है ।
जानकारी देते युबा क्लब प्रधान सेठी ,उपप्रधान विक्की,सचिब सौरभ ,अबु ,चंदन ,मुनीश ,पैनु ,राजू ,सूरज ,शैम्पू ,बांके सहित अन्य ने बताया क्षेत्र के होनहार रहे युबा दीपक भड़बाल की याद में स्थानीय युबाओं द्बारा बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन करबाया जा रहा है जिसमे पहला ईनाम 61000 ब दूसरा ईनाम 41000 रु दिया जाएगा ।