हिमाचल के बद्दी में 23 साल के युवक को हत्या, शव बरामद, पिछली रात से था गायब

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 23 साल के युवक का मर्डर (Murder) हुआ है। पुलिस थाना मानपुरा के गांव डोडूवाल के समीप पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक हरभजन सिंह पुत्र गुरनाम सिंह डोरियां बद्दी का रहने वाला था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि डोडूवाल स्थित झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है। युवक के शरीर व चेहरे पर तेजधार हथियार के निशान हैं।

पुलिस के मुताबिक युवक बीती बुधवार रात से लापता था। जब देर रात तक युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुरुवार को युवक मृत अवस्था में मिला। जिला बद्दी पुलिस के एएसपी नरेंद्र के मुताबिक युवक बीती रात से लापता चल रहा था और सुबह युवक मृत अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले को जल्द सुलझा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top