हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में इस बार हर कोई अपना भाग्य आजमा रहा है। हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट विधानसभा कहे जाने वाली फतेहपुर विधानसभा में भी इस बार गर्मी जोरों शोरों से बढ़ गई है इस बार फतेहपुर में भाजपा ने डैमेज को कंट्रोल करने के लिए मंत्री राकेश पठानिया को फतेहपुर से भाजपा का ध्वज फहराने के लिए रण में उतारा है। यह वही राकेश पठानिया है जिन्होंने नूरपुर से तीन बार जीत हासिल की है हालांकि इस बार नूरपुर में टिकट ना देकर फतेहपुर में भाजपा ने टिकट दी है लेकिन भाजपा से बगावत कर बैठे कृपाल परमार ने भी आजाद रुप से नामांकन भर दिया है तो वहीं पूर्व कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजन सुशांत ने भी आम आदमी पार्टी की तरफ से नामांकन किया है। यूं तो यह मुकाबला चारकोणीय बताया जा रहा है परंतु जिस हिसाब से चुनावी जनसभाएं हो रही हैं उसी हिसाब से दो कैंडिडेट ही सामने आ रहे हैं जिनमें से एक सिटिंग एमएलए भवानी सिंह पठानी है जो कि कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं तो दूसरी ओर भाजपा के मंत्री राकेश पठानिया हैं। इस बार दोनों का ही मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। भवानी पठानिया ने भी जोरों शोरों से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है तो वही मंत्री राकेश पठानिया ने भी समर्थकों के साथ लगातार चुनावी पतवार थामे हुए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 इस बार फतेहपुर में कड़ा होने वाला है क्योंकि दूसरी ओर भाजपा के तमाम नेताओं को राकेश पठानिया ने एकजुट खड़ा कर दिया है। देखना यह होगा कि कॉन्ग्रेस अब राकेश पठानिया की स्ट्रेटेजी से कैसे पार पाती है।
दूसरी ओर आज फतेहपुर में फिर से पोस्टर वार शुरू हुआ है इस बार मंत्री के पोस्टर लगे हैं।