राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से फतेहपुर विधान सभा के अध्यक्ष बने बलवान पठानिया तथा सह सचिव बनी बाला पठानिया ने प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी श्री रूमित सिंह ठाकुर और सचिव श्री कपिल जोशी जी का हार्दिक धन्यावाद करते हुए कहा कि पार्टी नई है इसमें हर व्यक्ति को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। यह पार्टी स्वर्ण आयोग के आंदोलन से निकल कर आई है और इसका हमें गर्व है कि हमें भी अपने समाज और वास्तव में गरीब लोगों के लिए काम करने का मोका मिला है इस पार्टी का शुरू से ही यह मत रहा हैं कि जातिवादी आरक्षण और, SC/ST (atrocity) Act सामाजिक समानता, भाई चारे की भावना, देश की एकता और अखंडता तथा देश की उन्नति में बादक और स्वर्ण समाज के वच्चों की बदहाली का कारण बनता जा रहा है। अब समय भी बदल गया है और इस व्यवस्था को बदल कर इसे न्याय संगत बनाया जाएम आरक्षण का आधार जाति नहीं अब आर्थिक कर दिया जाना चाहिए जिससे कि वास्तव में गरीव लोगों को उनका हक प्राप्त हो सके जो पिछले 70 सालों से इसका इंतजार कर रहे हैं और सरकारी नोकरियों में नियुक्ति जाति को देख कर नहीं योग्यता के आधार पर हो जिससे कि देश को योग्य व्यक्तियों की सेवाएं मिले तभी भारत वास्तव में विश्व गुरु बन सकता हैं। जो लोग इस मत से सहमत होंगे उनको जोड़ने का प्रयास किया जायेगा और हमें लगता है कि फतेहपुर की जनता बहुत ही समझदार है और वह इससे सहमत होगी और लोग राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से जुडेंगें और अपना पूरा साथ देंगें | ज्ञात रहे कि यह वही बलवान सिंह पठानियां हैं जिन्होंने फतेहपुर के उप चुनाव 2020 में भी स्वर्ण समाज से चुनाव में उतरने की घोषणा की थी परन्तु कुछ निजी कारणों के चलते ऐसा नहीं कर पाए थे औऱ इस बार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों में उतर सकते हैं।