उत्तर प्रदेश के बरेली में सेना के एक जवान को ट्रेन से फेंक दिया गया. इस वारदात का आरोप ट्रेन के टीटीई पर लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीई और जवान के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद टीटीई ने गुस्से में फौजी को ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन की चपेट में आने से फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया।दरअसल, जवान बरेली से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने जा रहा था. बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उनकी टीटीई से बहस हो गई. टीटीई ने उन्हेंं ट्रेन से धक्का दे दिया. जिसके बाद जवान के साथियों ने मौके पर पहुंच कर स्टेशन में हंगामा काट दिया. उनके साथियों ने टीटीई से मारपीट भी की. सेना के जवानों के गुस्से के सामने पुलिस भी लाचार नजर आ रही थी।
बरेली स्टेशन पर मामला बढ़ता देख पुलिस, जीआरपी (GRP) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद घायल जवान को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फौजी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही सेना के कई अधिकारी भी बरेली जंक्शन पहुंच गए. सुरक्षा नियमों की बात कहते हुए सेना के अधिकारियों ने घायल जवान की जानकारी शेयर करने से मना कर दिया. फौजी के साथ हुई इस घटना से गुस्साए फौजियों ने आरोपी टीटीई को मिलकर खूब पीटा. सैकड़ों की संख्या में सेना के जवान बरेली स्टेशन जा पहुंचे।