हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में फतेहपुर विधानसभा में भी कांग्रेस, भाजपा और आप के प्रत्याशी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी दिन-रात एक करते हुए अपना प्रचार कर रहे हैं। फतेहपुर में कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है और भाजपा के राकेश पठानिया को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गौरतलब हो कि भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और वो वर्तमान जयराम सरकार में वनमंत्री भी हैं। फतेहपुर के बगल वाली विधानसभा नूरपुर का विधायक रहते हुए उन्हेंने नूरपुर में काफी काम करवाएं हैं और अब वो उन्ही कामों को एक मिसाल की तरह पेश कर रहे हैं। लोगों में उनकी छवि काम करवाने का विजन और क्षमता रखने वाले नेता के तौर पर बनी हुई है जिसका फायदा निश्चित ही उन्हें चुनाव में मिलेगा।
चुनाव प्रचार के मद्दे नजर राकेश पठानिया ने शुक्रवार को लुटियाड, धुनना और जागीर साहित दर्जनभर जगहों पर चुनाव प्रचार कर अपनी बात रखी और भाजपा के लिए वोट मांगा। इस दौरान एक सभा में जोशीला भाषण देते हुए उन्होनें कहा, “नूरपुर की तरह ही फतेहपुर को भी शिखर की ओर ले जाने का मेरा संकल्प है। शिखर की ओर ले जाने के लिए सबसे पहले हमें अपनी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना पड़ेगा।” सड़क, पानी और बिजली पर काम सबसे पहले करूंगा और उसके बाद रोजगार और खेल के लिए बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करूंगा, उन्होनें आगे कहा।
मीडिया द्वारा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर राकेश पठानिया ने कहा कि फतेहपुर में आज भी लोग सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं और जगह जगह पुलों की जरूरत है लेकिन पूर्व एवं वर्तमान के विधायकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और लोग इन्हीं समस्याओं का हल करवाने के लिए मुझसे जुड़ रहे हैं। मेरा वादा है कि 17 सालों में जो काम नहीं हुए उन्हें सिर्फ 5 में पूरा कर दिखाउंगा। दूसरी तरफ फतेहपुर की जनता भी राकेश पठानिया को काम करवाने का विजन वाले नेता के रूप में देख रही है। एक महिला वोट निर्मला देवी ने कहा कि हमारे यहां सालों से पानी की समस्या है, आज तक ऊपर पानी नहीं आया, राकेश पठानिया के आने से हमें उम्मीद है कि अब पानी की समस्या हल होगी।