चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 31,80,800 रुपये की नकदी और 6,16,832 रुपये मूल्य की 2108.360 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब, बीयर की बोतलें जब्त की है। 5,80,500 रुपये मूल्य की चरस और 3,49,450 रुपये मूल्य की हेरोइन को भी जब्त किया गया है।आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न विभागों की अब तक की कार्रवाई में 18,00,27,608 रुपये मूल्य की शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त और आरोपियों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की ओर से नाकेबंदी के दौरान 16,00,000 रुपये की नकदी और 1,56,345 रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 12,05,605 रुपये मूल्य की 2046.175 लीटर शराब भी जब्त की है। वहीं, खनन अधिनियम के अंतर्गत उद्योग विभाग ने अब तक 148 अवैध खनन के मामलों में की गई कार्रवाई में 5,80,600 रुपये का जुर्माना, चालान किए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने भी अवैध खनन के मामलों के तहत अब तक 342 मामलों में 19,34,600 रुपये का जुर्माना वसूला है।