पिछले दिनों भाजपा के एक मंत्री का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दुष्कर्म के आरोपी राम रहीम के साथ वह बात करते दिखे तथा आशीर्वाद लेते दिखे तथा प्रवचन सुनते दिखे हालाकिं राम रहीम अभी पेरोल पर हैं लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जोकि अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं उन्होंने अपनी ही सरकार को तथा नेताओ को घेरा है और कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने फ़ेसबुक के माध्यम से कहा है कि -
" 21वीं सदी में भी अन्धविष्वास और सत्ता की भूख इस देश की जनता और नेताओं को कितने अन्धकार में ले जा रही है। बलात्कार और हत्या के अपराधी 20 साल सजा प्राप्त राम रहिम पैरोल पर आये और उपदेश दे रहे है और चमत्कार द्वारा बेटे का आशीर्वाद दे रहे है। यदि सचमुच यह चमत्कार सही होता तो वे उस चमत्कार से अपने अपराध क्यों नहीं छुपा सके। बलात्कार करते हुए और हत्या करते हुए पकड़े गये। 20 साल की सजा हुई तब कहां था उनका चमत्कार। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान के युग में भी कुछ लोग अन्धविष्वास से मूर्ख बन रहे है। दुर्भाग्य यह है कि इनमें जनता के नेता यहां तक कि मंत्री भी शामिल है। सत्ता और वोट की भूख नेताओं को किस अन्धकार में ले जा रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इन सबको सद्बुद्धि दें।
शान्ता कुमार ने कहा कि बलात्कार और हत्या के अपराधी 20 वर्ष कैद काट रहे अपराधी को बार बार पैरोल देना एक बड़ा दुर्भाग्य है। उन्हें यह सुविधा भी नेता दिलवा रहे है केवल सत्ता और वोट के लिए ...........
उन्होंने कहा कि देश का कानून बदलना चाहिए। ऐसे अपराधियों को इस प्रकार पैरोल पर अपने दरबार सजाने और उपदेश देने की अनुमति नही होनी चाहिए। इस प्रकार के और भी सैंकड़ों अपराधी जेलों में है उन्हें पैरोल की ऐसी सुविधा नहीं मिलती क्योंकि नेताओं को उनकी जरूरत नही है "
आपको बता दें कि पिछले दिनों की घटना के बाद मंत्री विक्रम ठाकुर को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी।