प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले 4,000 प्री प्राइमरी शिक्षकों को प्रतिमाह 9,500 रुपये वेतन मिलेगा। जिला स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आउटसोर्स आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। संभावित है कि मतगणना के बाद ही हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
जयराम सरकार ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी थी। भर्ती के लिए नियम तैयार होने तक आउटसोर्स आधार पर इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के माध्यम से नियुक्तियां करने का फैसला लिया था। शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती के लिए कारपोरेशन को पत्र भेजा गया था। कारपोरेशन ने वेतन सहित नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के चलते भर्ती लटक गई। अब शिक्षा विभाग की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजकर भर्ती के लिए मंजूरी देने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर कमेटियों का गठन कर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साक्षात्कार और दस्तावेजों की छंटनी भी जिला स्तर पर होगी। आयोग से मंजूरी प्राप्त होते ही इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किए जाएंगे।