हिमाचल प्रदेश चुनाव में महज 4 दिन का समय और बचा है, इस समय चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाकर माहौल अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। फतेहपुर विधानसभा में भी सभी प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर लगातार अपने लिए वोट मांग रहे हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया ने मंगलवार को फतेहपुर की 15 से अधिक जगहों पर जनसंपर्क अभियान एवं चुनावी जनसभाओं के जरिए लोगों तक पहुंच बनाई और भाजपा को वोट देने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया ने मंगलवार को गुबर, स्नोर्थ तथा छत्तर में आयोजित एक जनसभा में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अब फतेहपुर में डेढ़ दशक का सूखा खत्म होने वाला है। दरअसल पूर्व में छत्तर पंचायत नूरपुर में आती थी और उस समय बतौर विधायक राकेश पठानिया ने काफी काम करवाए थे, खासकर पानी की भारी किल्लत को दूर किया था जिसके लिए यहां के लोग आज भी राकेश पठानिया की सराहना करते हैं। राकेश पठानिया ने आगे कहा कि हम सब मिलकर पिछले डेढ़ दशक से अंधेरे में जी रहे फतेहपुर में इस बार बदलाव लाकर अंधेरा दूर करेंगे और विकास का कमल खिलाएंगें। इस पर लोगों नें तालियों की गड़गड़ाहट से राकेश पठानिया का समर्थन किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।