उपमंडल पांवटा साहिब के तहत राजबन स्थित सीसीआई सीमेंट प्लांट से दो ट्रकों ने 600 बैग शिलाई के लिए अपने डीलरों को भेजे, लेकिन ट्रक चालकों ने यह सीमेंट के बैग कहीं और उतार कर बेच दिए. इसके चलते सीसीआई राजबन ने सीमेंट की रिकवरी ट्रक मालिक से कर ली है. ट्रक मालिक ने अपने ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. ट्रक मालिक को ड्राइवर और कंडक्टर ने ढाई लाख रुपए की चपत लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में केवल कृष्ण पुत्र हरबंस लाल निवासी बद्रीपुर तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि इसके पास एक ट्रक HP17D-7539 है, जो दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी पांवटा साहिब के माध्यम से सीसीआई राजबन से सीमेंट ढुलाई का काम करता है. ट्रक के लिए फरवरी माह से विक्रम चौहान पुत्र नथू राम चौहान निवासी गांव सतौन बतौर ड्राइवर रखा हुआ है. 3 मई को इसके ट्रक का ड्राइवर विक्रम चौहान बिल्टी नंबर 5377 को 300 सीमेंट और 1 जून को बिल्टी नंबर 6253 दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी पांवटा साहिब से रुद्नव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड शिलाई 300 बेग सीमेंट ट्रक नंबर HP 17D-7539 पर लोड करके ले गया था. इसके ड्राइवर ने दोनों बिल्टियों पर भेजे गए माल को मुताबिक नियम बिल्टी नहीं पहुंचाया।