IPH के दो नए सर्किलों समेत 32 दफ्तर किए बंद, अब तक 556 कार्यालयों को किया बन्द

Editor
0

पूर्व जयराम सरकार ने 1 अप्रैल, 2022 के बाद विभिन्न विभागों के जो कार्यालय और संस्थान खोले थे, उन्हें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से बंद करने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जल शक्ति विभाग के दो सर्किलों सहित 32 दफ्तरों को सरकार ने बंद कर दिया। इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।प्रदेश सरकार अब तक 556 से ज्यादा विभागों और कार्यालयों को डिनोटिफाई कर चुकी है। कांग्रेस सरकार ने जल शक्ति विभाग के थुनाग और भवारना सर्किलों को बंद कर दिया है। विभाग के आठ जल शक्ति मंडल सहित कुल 22 उपमंडल कार्यालय बंद कर दिए हैं।

जल शक्ति विभाग के ये दफ्तर द्रंग, पच्छाद, नाचन, कसुम्पटी, रोहड़ू, श्रीरेणुका जी, सुंदरनगर, अर्की, घुमारवीं, जयसिंहपुर, पालमपुर, नादौन, करसोग, चंबा, चिंतपूर्णी, भोरंज, सिराज, ज्वालामुखी, श्री नयनादेवी, सुलह, धर्मशाला, घुमारवीं, झंडूता, नगरोटा बगवां, कसौली, भोरंज, कांगड़ा, मनाली और हमीरपुर में बंद किए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top