हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा बैंकों, मल्टीनेशनल कंपनियों , हॉस्पिटल एवं होटल में (591) विभिन्न पदों को भरने के लिए प्रदेश के महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 10 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
यह पद भरे जाएंगे :- सुरक्षा गार्ड (28 पद) , गनमैन (8 पद) सुपरवाइजर (20 पद), एक्स सर्विसमैन (18 पद), ड्राइवर कम गार्ड (15 पद), आईटीआई इलेक्ट्रिशियन (42 पद), फिटर( 70 पद), वेल्डर (75 पद), पलंबर (43 पद ), टर्नर( 37 पद), मोटर मैकेनिक व्हीकल (22 पद), कंप्यूटर ऑपरेटर (16 पद), कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोलर (18 पद), इलेक्ट्रॉनिक्स (17 पद), क्रेडिट कार्ड सेल्स डिपार्टमेंट (31 पद ), सेल्स एग्जीक्यूटिव (70 पद), ड्राइवर (6 पद), कुक (8 पद ), वेटर (6 पद ), हेल्पर (9 पद), स्टाफ नर्स एएनएम जीएनएम (10 पद) रिसेप्शनिस्ट (6 पद), ब्रांच मैनेजर(2 पद), टेलीकॉलर फीमेल( 20 पद ), यह यह सभी पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता :- 8th, 10th , 10+2, Graduation, ITI .
आयु सीमा :- 18 वर्ष - 50 वर्ष होनी चाहिए।
यहां करें आवेदन:- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 88944 -76216 पर अपने मूल प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र 10 जनवरी 2023 शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। इन पदों की लिखित परीक्षा 20 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन ही ली जाएगी। अभ्यर्थियों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग एग्जाम (100 )क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। इन सभी पदों का आवेदन शुल्क 1530/- केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों से ही लिया जाएगा जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। इन पदों का मासिक वेतन मान 11,800- 28,500 तक दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क नंबर 88944-74566 पर संपर्क कर सकते हैं।