सचिवालय में गोटियां फिट करने में लगे भाजपा सरकार में साइडलाइन किये अधिकारी

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनते ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। सबसे पहले जिला उपायुक्तों को बदला जाएगा, उसके बाद सचिवालय के अधिकारियों के महकमे बदले जाएंगे। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में मंथन शुरू हो गया है। पार्टी के नेता भी निगम और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को लेकर गोटियां फिट करने में लग गए हैं।

हिमाचल की अफसरशाही अच्छा महकमा पाने के लिए नेताओं के पास चक्कर लगा रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिन अफसरों को साइड लाइन किया गया था, उन्हें कांग्रेस सरकार से अब अच्छे महकमे मिलने की आस है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मंत्रियों के कार्यालय का स्टाफ इधर से उधर होगा। 

कांग्रेस सरकार को नए साल में नया मुख्य सचिव मिलेगा। वर्तमान मुख्य सचिव आरडी धीमान 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जिलों में तैनात किए गए पुलिस अधीक्षकों को भी इधर से उधर किया जाएगा। कांग्रेस में इसको लेकर भी हलचल शुरू हो गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top