ब्लॉक फतेहपुर के ग्राम पंचायत जगनोली के मनीष कुमार ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरतलब रहे कि मुनीष कुमार 2014 में सेना में वतौर सिपाही के तौर पर नियुक्ति हुई थी उसके उपरान्त सेना में कमीशन पास करने के उपरांत 4 साल देहरादून में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग लेने के बाद पासिंग परेड के बाद उनकी नियुक्ति सेना में 11जाट रेजिमेंट अयोध्या कैंट में हुई है। उनकी शिक्षा आदर्श माडल हाई स्कूल चाटा में मेट्रिक स्तर व हाई सेकेण्ड्री कॉमरेड राम चन्द्र स्कूल रैहन मेवहुई है इनके पिता मदन लाल सूबेदार सेना में सेवा दे चुके हैं तो वहीं माता गृहिणी है।