पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने बीती शाम करीब सात बजे 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला को दबोचने में सफलता हासिल की है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती शाम पुलिस की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल संजीब कुमार ,एचएचसी न्यूट्रन ,लेडी कॉन्स्टेबल सुरेश कुमारी ब होम गार्ड राजीब कुमार गश्त पर थे, जिस दौरान बनाल के समीप एक महिला पुलिस को देखकर घबरा गई ब बापिस मुड़ने लगी ।
जिस पर पुलिस को शक हुआ ब पुलिस ने उसका पीछा किया इतने में महिला ने हाथ में पकड़ी हुई पुड़ी को फैंक दिया। जिसे पुलिस ने ढूंढ कर जब तलाशी ली तो उसमे 7.27 ग्राम चिट्टा पाया गया। जिस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
महिला की शिनाख्त अंजुबाला पत्नी टीटा निबासी बनाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्बाली मनोज कुमार ने दी।