प्रागपुर उपतहसील में ऑफिस कानूनगो का पद कई महीनों से रिक्त चल रहा है जिसके चलते लोगो को अपने काम करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पद अप्रैल महीने के बाद से खाली चल रहा है पर सरकार द्वारा अभी तक इस पद पर किसी भी ऑफिस कानूनगो की नियुक्ति नही की गई है कानूनगो की नियुक्ति नही होने से तहसील कार्य मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अक्सर देखा जा रहा है ऑफिस कानूनगो की स्थायी नियुक्ति नही होने से लोगो को अपने कागजात बनवाने में काफी दिक्तत हो रही है
नायब तहसीलदार प्रागपुर ने बताया कि ऑफिस कानूनगो का कार्यभार फील्ड कानूनगो को दिया गया है पद रिक्त होने की बजह से।
उधर जब कुछ लोगो जैसे हेमंत, प्रदीप ,चंदना तथा जगवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फील्ड कानूनगो को ऑफिस कानूनगो का अतिरिक्त कार्यभार सौपने से लोगो को अपनी जमीनों की निशानदेही तथा अन्य फील्ड से संबंधित कार्यो को करवाने में काफी मुश्किलें पेश आ रही है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधन जल्द किया जाए।