हिमाचल के शिमला की 28 साल की युवती से चंडीगढ़ में गैंगरेप, जॉब के लिए आई थी पीड़िता

Editor
0

हिमाचल प्रदेश की युवती के साथ चंडीगढ़ में गैंगरेप (Gang Rape in Chandigarh) की घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि युवक का साथी फरार है. मामला सेक्टर-39 का है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 39 थाना में हिमाचल के शिमला (Shimla Girl Gang Rape) की रहने वाली 28 साल की युवती ने शिकायत दी है. युवती ने शिकायत में बताया कि सेक्टर 39 में एक मकान में कैद करके उसे रखा गया था और दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है।

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि पीड़िता को बंधक बना कर कमरे में रखा गया था. वह किसी तरह आरोपियों की कैद से भाग कर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दी. वहां से रेड कर परविंदर को पकड़ लिया गया है. पीड़िता की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष स्टेटमेंट रिकार्ड करवा दी गई है.पुलिस ने आरोपी परविंदर सिंह को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे बुड़ैल जेल भेज दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top