Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के तीन खिलाड़ी खेलेंगे IPL, जानें- किस टीम ने कितने में खरीदा! कांगड़ा के आकाश का भी चयन

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए हुई मिनी ऑक्शन में हिमाचल के लिए खेलने वाले खिलाड़ी मयंक डागर की 1.80 करोड़ और वैभव अरोड़ा की 60 लाख में बोली लगी है। आकाश वशिष्ठ भी 20 लाख रुपये में बिके हैं। आलराउंडर मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है। मध्यम गति के गेंदबाज वैभव अरोड़ा इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेंगे। आकाश राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहेंगे। तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। मयंक को नौ गुना ज्यादा राशि मिली है। मयंक इससे पहले 2018 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे।मयंक अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। सैय्यद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वैभव की अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है। पिछले सीजन में वैभव पंजाब किंग्स से खेले थे। उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। वैभव इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। हालांकि, इस बार वैभव की 40 लाख रुपये कम बोली लगी है। पिछले सीजन पंजाब ने वैभव को एक करोड़ में खरीदा था। इधर, आकाश पहली बार आईपीएल खेलेंगे। हिमाचल के सुमित वर्मा, प्रशांत और एकांत सेन पर बोली नहीं लगी।

मयंक हिमाचल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

मयंक डागर हिमाचल की ओर से आईपीएल में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे पहले ऋषि धवन को साल 2014 में पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ में खरीदा था।

हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ में खरीदा। मयंक डागर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं। दिल्ली से होने के बावजूद मयंक डागर हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलते रहे हैं। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भांजा होने की वजह से मयंक डागर पहले से ही पहचाने जाते हैं। अब सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्हें 1.80 करोड़ में खरीदे जाने के बाद मयंक का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 

वैभव अरोड़ा की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी

वहीं मूल रूप से अंबाला के रहने वाले वैभव अरोड़ा को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। वैभव वैभव अरोड़ा भी हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं। पिछला सीजन उन्होंने पंजाब की टीम से खेला था। पिछले सीजन में पंजाब ने उन्हें दो करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी वापसी के लिए केवल 60 लाख रुपये ही खर्चे हैं।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रहने वाले आकाश वशिष्ठ को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। आकाश वशिष्ठ ऑलराउंडर हैं और हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए खेलते रहे हैं। 28 साल के आकाश वशिष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। आकाश वशिष्ठ ने 17 दिसंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। तीन साल के कम समय में ही आकाश ने आईपीएल में अपनी जगह बना ली है। आने वाले वक्त में आकाश भारतीय टीम के एक चमकते सितारे के रूप में उभर सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad