पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत मनोह सिहाल की करीब 16 साल नाबालिगा ने अपने ही घर में फंदा लगाकर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली। जानकारी देते हुए कार्यकारी थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया कि मंगलबार दोपहर बाद सिविल अस्पताल फतेहपुर की तरफ से सूचना दी गई कि अस्पताल में एक नाबालिगा को लाया गया है जिसकी मौत हो चुकी है।
जिस पर पुलिस की टीम सिविल अस्पताल पहुंची जहां पर परिजनों व पड़ोसियों ने बताया कि नाबालिगा ने अपने ही घर में झूल कर जान दे दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।
सनद रहे नाबालिगा फतेहपुर के एक निजी स्कूल में दस जमा एक कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही थी। वहीं मंगलबार को स्कूल में पैरेंट -टीचर्ज मीटिंग होने के चलते नाबालिगा की मां व उसकी बड़ी बहन स्कूल गई हुई थी पीछे से नाबालिगा ने घर में गले में चुनी बांध फंदा लगा लिया ।
जिसे उसी की छोटी बहन ने देखा ब मां ब पड़ोसियों को जानकारी दी जिस पर नाबालिगा को तुरन्त सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।