क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर ने पुरुषों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं।
इन्हें भरने के लिए कांगड़ा जिले में 11 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय इंदौरा और 12 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय फतेहपुर में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर से अधिक और आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है। साक्षात्कार 11 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय इंदौरा और 12 को उप रोजगार कार्यालय फतेहपुर में प्रातः 10 बजे से लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 14,500 से 18,000 वेतनमान दिया जाएगा।