प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक महिला और उसके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन पर बीर - बघेरा गांव एक ग्रामीण ने हमला किया और उन पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करन कटोच और उसकी मां बिमला देवी के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि वह अपने खेत 'थे जब आरोपी चचल सिंह ने उन पर गोली चलायी। हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।