पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हुई है। हिमाचल के महाधिवक्ता (Advocate General of Himachal) अनूप रतन की सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो जस्टिस संजय करोल राज्य से चौथे शख्स हैं, जिनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर हुई है।23 अगस्त 1961 को शिमला में जन्में जस्टिस संजय करोल मूलतः कांगड़ा की देहरा तहसील के गरली गांव के हैं। लेकिन हिमाचल की राजधानी में जन्म के बाद शिमला के नामी स्कूल सैंट एडवर्ड से शिक्षा ग्रहण की। संजौली काॅलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ये कानूनी पढ़ाई की है।
25 अप्रैल 2017 को हिमाचल उच्च न्यायालय (HImachal High Court) में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी नियुक्त हुए थे। 14 नवंबर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट (Tripura High Court) में चौथे मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी। त्रिपुरा से 11 नवंबर 2019 को पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में ही स्थानांतरित हुए थे।
हिमाचल के साथ-साथ देश भर के अधिवक्ताओं के लिए जस्टिस संजय करोल प्रेरणा स्रोत रहे हैं। बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रहे जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर (Justice Tirath Singh Thakur) का ससुराल भी हिमाचल के सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल में है। सीजेआई रहने के दौरान भी वो एक-दो मर्तबा ससुराल आए थे। मूलतः पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे एंड के के रहने वाले हैं।
बता दें कि जजों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार में मतभेद पैदा हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (collegium) पर केंद्र ने मंजूरी नहीं दी थी। बाद में केंद्र सरकार के लाॅ व जस्टिस मंत्रालय ने रविवार तक मंजूरी प्रदान करने पर सहमति जता दी थी। शनिवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के मुख्य न्यायधीश संजय करोल की नियुक्ति से जुड़ी अधिसूचना जारी हो गई।