तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को सीरिया के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में बेहद जरूरी सहायता पहुंचाने में हो रही विफलता की निंदा की और साथ ही ये भी चेतावनी दी कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,800 से अधिक हो सकती है। भूकंप ने तुर्की को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और आज भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। साथ ही मलबे से लगातार शवों के निकाले जाने से मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है भूकंप से हजारों इमारतों के ढह जाने के छह दिन बाद रविवार को बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चों सहित कई लोगों को मलबे से निकाला।
भूकंप से 34 हजार के पार पहुंची मृतकों की संख्या
सीएनएन ने बताया कि तुर्की और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 से अधिक हो गई है, राहत और बचाव का काम जारी है। रविवार (स्थानीय समय) पर मृतकों की संख्या 34,179 पहुंच गया। सीरिया को छोड़कर तुर्की की बात करें तो आपातकालीन समन्वय केंद्र SAKOM ने कहा कि तुर्की में मरने वालों की संख्या 29,605 तक पहुंच गई है।
इस सप्ताह सीरिया में 62 सहायता विमान उतरे
सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि इस सप्ताह सीरिया में 62 सहायता विमान उतरे हैं और आने वाले दिनों में और भी आने वाले हैं, विशेष रूप से सऊदी अरब से। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आने वाले दिनों में सीरिया पर चर्चा के लिए एक बैठक के साथ, तुर्की और सीरिया के बीच नए सीमा-पार सहायता बिंदुओं को खोलने के लिए सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है।