जिला पुलिस नूरपुर की चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र में भराल में शनिवार दोपहर को हुई कार- बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे लड़के ईशान चंबियाल पुत्र रछपाल की रविवार दोपहर बाद मौत हो गई।जानकारी के अनुसार ईशान चंबियाल उम्र लगभग 17 वर्ष का पठानकोट की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान परिजन रविवार दोपहर बाद ईशान के बेहतर इलाज हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर ला रहे थे।परंतु जब एंबुलेंस कंडवाल के नजदीक पहुंची तो ईशान चन्बियाल की सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया।और माता - पिता का इकलौता बेटा अपने परिजनों को सदा के लिए रोता बिलखता छोड़कर संसार को अलविदा कह गया। इससे पहले शनिवार को भरमाड़ निवासी उसके दोस्त अश्मित की सांसें भी उसका साथ छोड़ गईं थीं।ज्ञात रहे कि शनिवार को ट्यूशन के उपरांत शनिवार दोपहर को ईशान चंबियाल अपने दोस्त अश्मित पुत्र कुशल कुमार के साथ रैहन से देहरी अपने घर आ रहा था।इस बीच रैहन से एक किलोमीटर आगे भराल में अश्मित की बाइक एचपी 54 डी- 2827 की कार एचपी 88 ए-1102 के साथ आमने सामने गंभीर टक्कर हो गई।गंभीर टक्कर में अश्मित की सिविल अस्पताल रैहन में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।जबकि घायल ईशान को प्राथमिक ईलाज के बाद सिविल अस्पताल नूरपुर रैफर किया।गया। यहां से परिजन उसे पठानकोट के निजी अस्पताल में ले गए।परंतु रविवार को परिजनो ने एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल नूरपुर ले आए। परन्तु रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एंबुलेंस जैसे ही कंडवाल पहुंची। ईशान ने भी अपनी आखिरी सांस ले ली।एडशिनल एसपी नूरपुर मदन कांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ 279, 337, 304-ए के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
रेहन एक्सीडेंट में घायल हुए दूसरे लड़के की भी हुई मौत, गाड़ी के साथ हुआ था एक्सीडेंट
रविवार, फ़रवरी 12, 2023
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें