CTU बस में सवार 25 वर्षीय युवक 54.63 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Editor
0

जिला पुलिस की SIU टीम ने 54.63 ग्राम चिट्टे सहित सीटीयू बस से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट में चंडीगढ़ मनाली एनएच 205 पर SIU की टीम ने नाका लगाया था।

इसी दौरान एक सीटीयू की बस (CH01GA -9974) चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रही थी, जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। पुलिस की टीम जैसे ही बस की तलाशी लेने बस में चढ़ी तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया, जिसके पास से  54.63 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।

आरोपी की पहचान दिनेश कुमार उर्फ़ गोल्डी (25) पुत्र राजेश कुमार निवासी सोसन पीओ नम्होल तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। SIU टीम इंचार्ज अनिल कुमार, राकेश, सुनील कुमार, राजेश कुमार व मनीष कुमार गठित की गई है।

डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक से 54.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top