ब्यूरो (शिमला)
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई गई असिस्टेंट प्रोफेसर(संगीत वॉकल) के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम आने पर एक अभ्यर्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं आपको बता दें कि पिछले दिनों कॉलेज केडर असिस्टेंट प्रोफेसर (संगीत वॉकल) की लिखित परीक्षा का परिणाम सामने आया था तथा जो अभ्यर्थी पास हुए हैं अब उनका पर्सनैलिटी टेस्ट होगा लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आई है कि एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाए हैं कि उक्त परीक्षा में बिना बैठे भी कुछ अभ्यर्थी पास हुए हैं अभ्यर्थी ने आरोप लगाए हैं कि मेरे आगे और पीछे जो व्यक्ति हाजिर नहीं थे वह भी पास हुए हैं तथा उनकी ओएमआर शीट भी जल्दी ही उठा ली गई थी। अभ्यर्थी ने आरोप लगाए हैं कि परीक्षा में कुछ प्रश्न ऐसे थे जो गलत थे तथा रिव्यू के लिए भी डाले थे लेकिन एचपीपीएससी बोर्ड ने उस पर कोई सुनवाई नहीं की तथा रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की। हालांकि ये अभी तक आरोपों तक ही है लेकिन यदि यह आरोप साबित होते हैं तो यह एचपीपीएससी पर भी बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है क्योंकि अभ्यर्थियों ने कहा है कि हमारे आगे पीछे जो नहीं भी बैठे थे वह भी परीक्षा में पास हुए हैं उनकी ओएमआर शीट भी पहले ही उठा ली गई थी अब कहीं न कहीं यह सवाल उठता है कि आखिर यह हुआ क्यों है इसकी जांच कब होगी। फिलवक्त मामला यह है कि अभी तक इसकी कोई जांच भी शुरू नहीं हुई है तथा अभी तक यह मामला आरोपों में ही दिख रहा है लेकिन लाइव टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।