हिमाचल पुलिस की बड़ी कारवाई! चरस तस्कर के 2 घरों समेत एक करोड़ की संपत्ति अटैच

Editor
0

भानु प्रताप (Mandi)

बालीचौकी में गाड़ी से 11.584 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े आरोपी कालीदास की पुलिस ने एक करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। पुलिस ने वीरवार रात बल्ह क्षेत्र के ढाबण निवासी कालीदास की गाड़ी से 11 किलो 584 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने कालीदास के साथ बंजार निवासी को भी गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ने कालीदास की संपत्ति की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।

उसकी करीब एक करोड़ की संपत्ति को अटैच किया जा रहा है। उसके साथ बंजार के एक अन्य आरोपी को लेकर भी जांच की जा रही है। जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया है। इसमें एएसपी, एसएचओ और साइबर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बीते वीरवार को पुलिस ने इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में चरस बरामद की थी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी कालीदास (42) के घर पर रेड की। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से दो लाख पांच हजार नकदी, 16 लाख के गहने, सात बैंक पासबुक, दो मकान, छह गाड़ियों को सीज किया है। वहीं उसके कबाड़ से कई तरह की स्क्रैप भी पकड़ी गई है।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ और अवैध काम तो नहीं किया जा रहा है। इसमें 23 किलो तांबे का तार और 123 किलो अन्य धातुओं का सामान पुलिस ने सीज किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top