राजकीय महाविद्यालय देहरी में सप्त दिवसीय कैंप के समापन के मुख्य अतिथि डॉ कामाक्षी लूंबा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार तथा दीपशिखा एवं विद्यार्थियों को कैंप के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शुभकामनाएं दी। डॉ लूंबा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को कहा कि इन 7 दिनों के अंदर आप लोगों ने जो कुछ भी सीखा है उसे समाज में बांटना है।
इस मौके पर स्वयंसेवी करीना सिंह ने 7 दिनों के कैंप का ब्यौरा मुख्य अतिथि के समक्ष पेश किया तथा कुमारी तनुजा, आर्यन , सिया शर्मा सोमराज इत्यादि विद्यार्थियों ने 7 दिनों के कैंप के अनुभव सांझा किए। आर्यन, दीया, वर्षा एवं कोमल को श्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ कैंपर घोषित किया गया. अभिनव शर्मा सर्वश्रेष्ठ एनएसएस वालंटियर रहे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर विकास भसीन ,प्रोफेसर शशि प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।