हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति के स्वेच्छा से पद छोड़ने के बाद अब एक साथ अहम प्रशासनिक पदों पर बैठे सात अधिकारियों ने एक साथ पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। इन अधिकारियों ने लिखित में कुलपति के सचिव के माध्यम से कुलपति से अतिरिक्त जिम्मेदारियों से भार से मुक्त करने का आग्रह किया है। इन अधिकारियों में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नैन जीत सिंह, चीफ वार्डन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच, अधिष्ठाता कॉलेज विकास एवं शिक्षक प्रो. खेम चंद, निदेशक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रो. ओपी वर्मा, ऑफिस इंचार्ज एग्रो इकॉनोमिक रिसर्च सेंटर डॉ. सुरेंद्र शर्मा के अलावा विवि के पापुलेशन स्टडीज के विभागाध्यक्ष का अतिरिक्त कामकाज देख रहीं प्रो. रितिका शर्मा शामिल हैं। वीसी के सचिव के माध्यम से बुधवार को दोपहर बाद 4:30 बजे इन सभी अधिकारियों ने लिखित में कुलपति से उन्हें सौंपी गई विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों से भार मुक्त करने के लिए आग्रह किया।
अब कुलपति पर निर्भर करेगा है कि वे अधिकारियों के इस आग्रह को स्वीकार कर एक साथ पद छोड़ने देंगे या नहीं।