उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) फतेहपुर श्री विश्रुत भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उपमण्डल फतेहपुर के तहत जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपना ई-के०वाई०सी०. भूमि सम्बन्धी जानकारी (लैंड - सिडिंग) तथा बैंक एकाउंट को आधार के साथ लिंक नहीं करवाया हैं. उनकी सुबिधा के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से 3 व 4 अप्रैल, 2023 को फतेहपुर उपमण्डल के तहत तहसील कार्यालय फतेहपुर, उपतहसील कार्यालय रे व उपतहसील कार्यालय राजा का तालाब में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण करने के लिए तहसील कार्यालय फतेहपुर, उपतहसील कार्यालय रे व उपतहसील कार्यालय राजा का तालाब में विशेष सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। एस0डी0एम फतेहपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाई गई है व इसके लिए सम्बन्धित लाभार्थी का ई० के०वाई०सी० और बैंक एकाउंट का आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है। उन्होनें बताया कि लैंड - सिडिंग नहीं करवाने की बजह से किसान पटल पर स्वयं पंजीकरण करवा चुके किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होनें बताया कि बहुत से किसान ऐसे हैं जिनको पहले की किश्तें प्राप्त हुई और बाद में उनका भुगतान रुक गया है । ऐसी सभी दिक्कतें प्रमाण पत्रों के गलत अपलोड होने या गलत दस्तावेजों को दर्ज करने की वजह से आ रही हैं। जिला प्रशासन इस सभी दिक्कतों को ठीक कर पंजीकरण प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए इन विशेष शिविरों का आयोजन करने जा रहा है । उन्होनें लाभार्थियों से अपील की है कि जिन्होनें अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई० के०वाई०सी०, लैंड-सिडिंग व बैंक एकाउंट को आधार के साथ लिंक करवाने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवाई है वह इन नजदीकी विशेष शिविरों में आकर अपना कार्य पूर्ण करवा लें ताकि उन्हें इस योजना में मिलने वाला लाभ बिना किसी रुकावट के समयबद्ध मिल सके ।