गोरखपुर जिले के करीम नगर चरगावांस्थित ग्रीनलैंड अस्पताल से वैक्सीन जब्त किए जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़ी चूक हुई है।
मानक से कम सैंपल भेजने के कारण वैक्सीन का परीक्षण नहीं हो सका। इस पर औषधि विभाग ने सीएमओ को पत्र भेजकर पर्याप्त सैंपल मांगा है, ताकि जांच हो सके और मामले की सही जानकारी मिल सके कि तीनों मासूमों की मौत का कारण क्या था?
ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन जांच के लिए पत्र मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल से ओरल पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस-बी और बीसीजी की वायल जब्त की है. तीनों टीके बच्चों को लगाए गए। इसकी चपेट में आने से बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में इलाज के दौरान एक-एक कर तीनों बच्चों की मौत हो गई।
तीनों टीकों की एक-एक शीशी स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए मिली थी, जिसे जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित वैक्सीन परीक्षण केंद्र भेजा गया था। औषधि निरीक्षक ने बताया कि तीनों टीकों की जांच के लिए शीशियां कम थीं, जिस पर कसौली से पत्र भेजकर जांच के लिए टीके की पर्याप्त खुराक मांगी गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।