आईजीएमसी की बिल्डिंग में अचानक आग भड़क गई। आग लगने की घटना से IGMC में अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है की टॉप अस्पताल के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में लगी है आग, आग बुझाने के लिए अग्निशमक विभाग पहुंच चुका है। ख़बर लिखने तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।