Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

HPUSSA द्वारा करवाई जा रही विभिन्न पदों की भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, कि इंटरव्यू प्रक्रिया (3) दिनों तक चलेगी, इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी तरह से (LEGAL) न्यायिक रहेगी. इन पदों का (FINAL RESULT) फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को एजेंसी के अधिकारीक/ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर शाम 5:00 P.M बजे देखा जा सकता है. 

नोट:-

यहां स्पष्ट बता दें कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों से 1. (HP GENERAL KNOWLEDGE) हिमाचल जीके, 2. (COMPUTER NUMERICAL ATTITUDE) कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड, 3. (EVERYDAY SCIENCE) एवरीडे साइंस इन तीनों विषयों से किसी भी एक विषय से  संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. यह इंटरव्यू प्रवक्ता/ लेक्चर पर ही  (स्वतंत्र अधिकार) निर्भर है, कि वह इन तीन विषयों से किसी भी एक  विषय से उम्मीदवारों से  प्रश्न पूछ सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी. प्रदेश से कोई भी उम्मीदवार पारदर्शिता जानने के लिए "सूचना का अधिकार"  (RTI) लेकर अपनी भर्ती की जानकारी ले सकता है. (321) पदों का फाइनल परिणाम चुने गए उम्मीदवारों की फाइनल सूची इनरोलमेंट नंबर, नाम सहित 30 अप्रैल 2023 को देखी जा सकती  है. सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. चुने गए उम्मीदवारों की सूची संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी जाएगी. एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवार 12 मई 2023 को जॉइनिंग देंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad