शिमला:
प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का हुआ है। बुधवार को राज्य में 441 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में प्रदेश में संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या 1926 पहुंच गई है। इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 378 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जैसे-जैसे मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं, वैसे लोगों के स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
राहत भरी बात बुधवार को यह रही कि संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पहले पिछले चार-पांच दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की मौतें होने का क्रम जारी था। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। मरने वाले सभी लोग कई तरह की बीमारियों से भी ग्रसित थे। फिलहाल प्रदेश के अस्पतालों में 30 के करीब ही मरीज भर्ती है। बाकी सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार घर पर ही चल रहा है।जिला कुल्लू में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले आए। कोरोना संक्रमित 16 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिला में कोरोना के सक्रिय मामले 66 हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को दवा की तीन दुकानों को मुख्य द्वार पर खोला गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही।
कोरोना नियमों को दरकिनार कर बिना मास्क के लोग अस्पताल परिसर में पहुंचे। भीड़ इतनी थी कि सरकने के लिए भी जगह नहीं थी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हालांकि दिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य गेट पर बिना मास्क के नो एंट्री लिखा था लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था।