हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मनाली के डीएसपी केडी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी शाहरुख ने कक्षा 9 की छात्रा से पहले दोस्ती की और फिर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. शाहरुख ने छात्रा को कमरे में बुलाया। जब वह गई तो वहां शाहरुख नहीं, बल्कि मलिक था, जिसने उसके साथ रेप किया
इसके बाद दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण वह यह बात किसी से कह नहीं पाती थी। बार-बार फोन करने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर यह बात अपनी मां को बताई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।