हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रशासनिक सेवाओं में बड़ा फेरबदल करते हुए दो जिलों के डीसी समेत 32 अफसरों तबादला आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार 16 आईएएस और 16 एचएएस अफसरों को बदला गया है। लाहौल-स्पीति और सिरमौर जिलों के DC को तबदील किया गया है। इस सम्बंध में सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।
1. आईएएस अफसरों में लाहौल-स्पीति के डीसी सुमित खिमटा को सिरमौर का डीसी बनाया गया है।
2. हिम ऊर्जा के सीईओ राहुल कुमार लाहौल- स्पीति के डीसी होंगे।
3. सिरमौर के डीसी रहे आरके गौतम को एफसीआई का निदेशक लगाया गया है।
4. निदेशक पर्यावरण, साइंस और टेक्नोलॉजी ललित जैन बीबीएनए के सीईओ होंगे।
5. एफसीआई का निदेशक लगाया गया है।
6. निदेशक पर्यावरण, साइंस और टेक्नोलॉजी ललित जैन बीबीएनए के सीईओ होंगे।
7. इस पद पर तैनात ऋचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकार्ड लगाया गया है।
8. सोलन के एडीसी जफर इकबाल को सोलन नगर निगम का आयुक्त तैनात किया है।
9. एडीसी लाहौल स्पीति अभिषेक वर्मा को जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के एमडी पद पर बदला गया है।
10. पांगी के किलाड़ स्थित चम्बा के रेजिडेंट कमिश्नर अजय कुमार यादव सोलन के एडीसी होंगे।
11. मंडी की एसडीएम रितिका को किलाड़ में चम्बा के रेजिडेंट कमिश्नर का जिम्मा सौंपा गया है।
12. सरकाघाट के एसडीएम राहुल जैन को लाहौल-स्पीति का एडीसी लगाया गया है।
13. सरकाघाट के एसडीएम राहुल जैन को लाहौल-स्पीति का एडीसी लगाया गया है।
14. निदेशक कार्मिक व वित्त गोपाल चंद निदेशक शहरी विकास होंगे। वह शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
15. दूनी चंद राणा को निदेशक व विशेष सचिव (राजस्व - आपदा प्रबंधन) लगाया गया है। वह निदेशक पर्यावरण, साइंस व टेक्नोलॉजी के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी सम्भालेंगे।
16. एनएचएम के एमडी सुदेश कुमार मोक्ता के पास एचपीएमसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार जारी रहेगा।
17. इसी तरह निदेशक व विशेष सचिव विजिलेंस राजेश्वर गोयल के पास स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
18. विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा सुभ कर्ण सिंह हिमउर्जा के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
19. हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक (कार्मिक व वित्त) अमित कुमार के पास हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक (कार्मिक व वित्त) का अतिरिक्तजिम्मा रहेगा |